जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र स्थित शासकीय कॉलेज, डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ की समीक्षा बैठक |

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

कॉलेज/डिग्री कालेजो की खाली पड़ी भूमि पर की जाये बागवानी।

    पीलीभीत 15 जुलाई 2022 जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र स्थित शासकीय कॉलेज,डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक  कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान नगर क्षेत्र के 07 कॉलेज,डिग्री कालेज के प्रधानाचार्याे को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों की टूटी फूटी बाउण्ड्रीवाल मरम्मत कार्य कराया जाये



तथा वाउण्ड्रीवाल पर स्वच्छता, शिक्षा आदि से सम्बन्धित पेटिंग कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही कालेज के खेल परिसर को स्वच्छ बनाया जाये परिसर में उगी घास को कटर से कटवाना सुनिश्चित करें, मैदान में डस्टविन लगवाई जाये जिससे कूडा इधर उधर न फेंका जा सके तथा खाली पड़ी भूमि पर बागवानी का कार्य कराया जाये, किनारे किनारे पेड पौधे व फूल के पौधों का रोपण किया जाये जिससे विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं साफ सुथरा दिखें। इसके साथ ही साथ कालेज के मुख्य द्वार पर सुरक्षागार्ड की तैनाती की जाये। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला विद्यालय निरीक्षक, कॉलेजों व डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना