बिजली आपूर्ति ने नगर वासियों का जीना हराम कर दिया है

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेड़ी नगर में पूरी तरह से चर मराई बिजली आपूर्ति ने नगर वासियों का जीना हराम कर दिया है औरतों और बच्चों की जान पर बन आई है जनता त्राहि त्राहि कर रही है नगर वासियों की इस परेशानी को बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने महसूस किया और बिजली विभाग के exien और एसडीओ को अपने कार्यालय पर बुलाकर बहेड़ी नगर की बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधाओं को ठीक करने को कहा दोनों अधिकारियों ने विधायक श्री अता उर रहमान जी को आश्वासन दिया के एक दो दिन में पूरे सिस्टम को सही कर दिया जायेगा। नगर की जनता राहत की सांस लेगी




         इस मौके पर निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, नि, ज़िला सचिव आरिफ ऐडवोकेट, नि, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,नि, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, सलीम अंसारी, इरशाद अली नेता जी, रिज़वान शानू, तीर्थ श्रीवास्तव, व नि, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा