बिजली आपूर्ति ने नगर वासियों का जीना हराम कर दिया है

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेड़ी नगर में पूरी तरह से चर मराई बिजली आपूर्ति ने नगर वासियों का जीना हराम कर दिया है औरतों और बच्चों की जान पर बन आई है जनता त्राहि त्राहि कर रही है नगर वासियों की इस परेशानी को बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने महसूस किया और बिजली विभाग के exien और एसडीओ को अपने कार्यालय पर बुलाकर बहेड़ी नगर की बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधाओं को ठीक करने को कहा दोनों अधिकारियों ने विधायक श्री अता उर रहमान जी को आश्वासन दिया के एक दो दिन में पूरे सिस्टम को सही कर दिया जायेगा। नगर की जनता राहत की सांस लेगी




         इस मौके पर निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, नि, ज़िला सचिव आरिफ ऐडवोकेट, नि, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,नि, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, सलीम अंसारी, इरशाद अली नेता जी, रिज़वान शानू, तीर्थ श्रीवास्तव, व नि, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल