पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के दिशा निर्देशन में न्यूरिया पुलिस एवं सर्विलांस टीम के द्वारा गुमशुदगी के मुकदमे में फर्जी तरीके से फसाए गए 6 निर्दोषों को बचाकर मामले का किया खुलासा|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत, ज्ञान प्रकाश पुत्र चुन्नीलाल निवासी मैदना थाना न्यूरिया पीलीभीत द्वारा थाना कोतवाली पर अपने अपने पुत्र त्रिलोक चंद उर्फ विक्की उम्र करीब 30 वर्ष की मोटरसाइकिल टनकपुर रोड कचहरी के पास सड़क किनारे मिली जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदा की तलाश हेतु एसपी पीलीभीत द्वारा सर्विलांस टीम तथा न्यूरिया व थाना कोतवाली की टीमें गठित की गई ज्ञान प्रकाश ने अपने बेटे की बरामदगी ना होने पर अपने ही गांव के लाल बहादुर आदि 6 लोगों के विरुद्ध धारा 370/22 व 364 में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गायब त्रिलोकचंद उर्फ विक्की की तलाश सर्विलांस टीम की मदद से सकुशल गोवा राज्य से की गई




तथा बरामद त्रिलोकचंद से गहन पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि इसका अपने ही गांव के लाल बहादुर व नरायन लाल आदि से होली पर्व पर परंपरागत किए जाने वाले आयोजनों को नहीं करने को लेकर झगड़ा हुआ था तभी से त्रिलोकचंद इन लोगों से रंजिश मानने लगा था और इसी रंजिश के चलते इसके द्वारा षड्यंत्र रचकर विपक्षियों के विरुद्ध झूठी कार्रवाई कराने हेतु 11 जुलाई 22 की शाम अपनी मोटरसाइकिल रोड किनारे छोड़कर गायब हो गया पुलिस ने झूठे मुकदमे में निर्दोष लोगों को फंसाने व पुलिस को गुमराह करने के जुर्म में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तिलोकचंद उर्फ विक्की को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अध्यक्ष न्यूरिया मनोज कुमार, सर्विलांस व एसओजी टीम, उप निरीक्षक गौतम सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना