गुल फाउंडेशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस अनाथ बच्ची की शादी में मदद व ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता कराया

 योगी के जन्मदिवस के मौके पर गुल फाउंडेशन ने अनाथ बच्ची की शादी में मदद व बच्चों की ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता कराई

लखनऊ,06 जून 2022:  गुल फाउंडेशन ने लखनऊ के गौरी गाँव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर 16 साल के कम उम्र के बच्चों में ड्राइंग व पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी। वंही जन्मदिवस के मौके पर गौरी गांव में ही गुल फाउंडेशन ने अनाथ बच्ची की शादी में मदद कराई।संग़ठन की अध्यक्ष गुल ए राना सईद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। हमारा संग़ठन उनके जन्मदिवस पर अनाथ बच्ची की शादी करवाया



और वंही लखनऊ में गौरी गाँव में बच्चों 16 साल से कम उम्र बच्चों में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराया। जिसमें पगले स्थान पर सिद्धि सिंह, दूसरे पर प्रियांशू मोदी और तीसरे पर नंदिनी राजपूत रही, जिन्हें मैडल और पुरुस्कार दिए गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गौरी गाँव के सभासद राम कृष्णा यादव मौजूद रहे। वंही संग़ठन के नाजरीन फातिमा, नेहा बदर, श्रिया कनोडिया और सीमा मौजूद रहे।

द्वारा जारी:

गुल ए राना सईद

गुल फाउंडेशन (अध्यक्ष)

+919838289982

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल