तौकीर रजा खां को 19 जून बा रोज़ इतवार को इस्लामिया ग्राउंड पर पुर अमन एहतेजाज़ ( दुरूद शरीफ) पढ़ने की जिला प्रशासन से मिली इजाजत|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली, इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मोहम्मद नदीम खान ने बताया कि ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान साहब को उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में 19 जून को होने वाले उनके प्रोग्राम नामूस-ए-रिसालत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हमारे प्यारे नबीﷺ की शान में गुस्ताख़ी के ख़िलाफ़ एहतजाज़ के लिए प्रदेश की पहली परमिशन मिली है। मौलाना तौक़ीर रज़ा साहब को इस एहतेजाज़ की परमिशन मिलना किसी कामयाबी से कम नहीं है क्योंकि अब तक मुल्क में जितने भी एहतेजाज़ हुए हैं उनमें किसी एक की भी परमिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दी गई थी लेकिन हज़रत को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके एहतेजाज़ की परमिशन मिलना बहुत बड़ी बात है।


हज़रत के द्वारा इस एहतेजाज़ को दो बार आगे बढ़ाना पड़ा था जिसमे पहले 10 जून को गंगा दशहरा मेला था और हमें अपने हिंदू भाइयों की आस्था का भी ख़्याल रखना था और दोबारा 17 जून को इसलिए आगे ताकि जो जुमे का दिन का एक ख़ौफ पैदा कर रखा है उसको ख़त्म किया जा सके और हमारे शहर के अमन और चैन पर कोई आंच ना आए क्योंकि लोगों के दिलों में जुमे को लेकर एक ख़ौफ पैदा किया जा रहा था इस वजह से लेकिन हम भी ठहरे आशिक़-ए-रसूलﷺ इतनी आसानी से कहां मान ने वाले हैं।


नबीﷺ से हमारी मोहब्बत का कोई दिन मुक़र्रर नहीं है साल के 365 दिन से लेकर दिन के 24 घंटे और हर घंटे के 60 सेकंड तक हर वक़्त नबीﷺ से मोहब्बत का है। सिर्फ जुमे का दिन ही नहीं बल्कि हर दिन नबीﷺ की मोहब्बत का दिन है, हर घंटा नबीﷺ की मोहब्बत का है, हर सेकंड नबीﷺ की मोहब्बत का है। लिहाज़ा अब मेरी आप सभी से गुज़ारिश है की आप सभी आशिक़-ए-रसूल 19 जून बरोज़ इतवार बाद नमाज़-ए-ज़ोहर 3:00 बजे इस्लामियां मैदान पहुंचे और प्यारे हमारे आक़ाﷺ से अपनी सच्ची और पक्की मोहब्बत का सबूत पेश करें। इसके साथ ही एक बात और कहना चाहुंगा की कल 17 जून बरोज़ जुमा आप लोग अपनी मस्जिदों में नमाज़ अदा करके सीधे अपने घर जाएं और हज़रत तौकीर मियां साहब के ऐलान के मुताबिक़ 19 जून को बाद नमाज़-ए-ज़ोहर 3:00 बजे इस्लामियां मैदान पहुंच कर अपना एहतेजाज़ दर्ज कराएं जिसकी परमिशन हज़रत को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिल चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश