छल कपट करके जमीन का बैनामा करा लिया

अनीता देवी की रिपोर्ट 


बहेड़ी (बरेली) मो० सईद अहमद पुत्र अहमद नवी निवासी ग्राम मुडिया मुकर्रमपुर परगना चौमहला तहसील व थाना बहेड़ी जिला बरेली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी जिला बरेली।को शिकायती पत्र लिखकर  कहां है कि महोदय निवेदन है कि गाटा सं० 161 रकवा 0.1260हे० का सम्पूर्ण भाग आराजी काश्तकारी बांके ग्राम मुंडिया मुकर्रमपुर परगना चौमहला तहसील बहेड़ी जिला बरेली का बैनामा दिनांक 25.9.2021 को बेईमानी पूर्वक आशय से छल करके लिखईया शकील अहमद पुत्र नजीबुल्ला साकिन ग्राम शरीफनगर तहसील बहेड़ी जिला बरेली एवं वसाज गवाहान कुरेसा बी पत्नी शकील अहमद नि० ग्राम शरीफ नगर तहसील बहेड़ी जिला बरेली व आरिफ हुसैन पुत्र गुलाम मोहम्मद नि० रामपुर रोड स्वाले नगर नवदिया बरेली ने कूटरचित करके बिना प्रतिफल दिये करा लिया है। जिसमें उक्त आराजी काश्तकारी की वसाज कीमत 5 लाख 67 हजार प्रदर्शित है। जिसमें केवल देना 2 लाख रूपये अदाएगी दिखाया है। जबकि क्रेता पूर्णतया नवीना है जिसका प्रमाण पत्र प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है तथा कोई प्रतिफल राशि न तो नकद अदा की है न ही खाते में स्थानान्तरित की है। प्रार्थी को किसी मो० आबिद भतीजा दामादके द्वारा जानकारी बैनामे की नकल दिनांक 24.5.2022 को हुई उन्हीं ने मुझे बैनामे की होने की जानकारी दी प्रार्थी के पास एक मात्र गुजर बसर करने के उपरोक्त भूमि सरकार द्वारा उसे नावीना होने के कारण पट्टे पर स्वीकृत हुई थी। जिसका मैं आज संक्रमणीय भूमिधर हूँ।

श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरी प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही  की जाये। अति

कृपा होगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना