मोहम्मद आजम खान को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दो महीने की अंतरिम जमानत दी, फिलहाल जेल से नहीं आ सकेंगे बाहर,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

मोहम्मद आजम खान को हाईकोर्ट से मिलने के बाद बेल, अभी कुछ दिन तक और रहना पड़ेगा जेल, 

लखनऊ, सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां को मिली बड़ी राहत मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है| मोहम्मद आजम खान को दो महीने की अंतरिम जमानत दी गई है|

फिलहाल एक नए केस के कारण आजम खां जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, पूर्व मंत्री सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने  वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति को गलत तरीके से अपनी यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कराने के मामले में कोर्ट ने मोहम्मद आजम खान को जमानत दी है| यह फैसला  न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच ने सुनाया है| पांच मई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था| न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने खुली अदालत में फैसला सुनाया, हालांकि हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी आजम खान जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे| कोर्ट में पांच मई को मोहम्मद आजम खान की ओर से इमरान उल्लाह एडवोकेट और सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी को तीन घंटे सुनने के बाद जमानत पर निर्णय सुरक्षित किया था| इससे पूर्व चार दिसंबर 2021 को भी कोर्ट ने जमानत अर्जी पर कई दिन की लंबी सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व किया था| आजम खान के खिलाफ तीन दिन पहले रामपुर में केस दर्ज किया गया था| इस मुकदमे के वारंट को सीतापुर जेल में भी तामिल कराया जा चुका है| आजम खान को ज़मानत मिल जाने के चलते उनके समर्थकों में खुशी की लहर है| और आजम खान को भी बाहर आने का बेसब्री से इंतजार है| आपको बता दें अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के रवैया पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा था| कि यदि मोहम्मद आजम खान प्रकरण में कोर्ट गलत रवैया अपनाता है| तो मजबूरन हमें कार्रवाई करनी होगी| सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मोहम्मद आजम खान को जमानत मिल गई| लेकिन एक अन्य नेता के प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के कारण अभी कुछ दिन और मोहम्मद आजम खान को जेल में ही रहना पड़ेगा|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना