लापता दो आदिवासी युवकों की संदिग्ध मौत की तुरंत जांच की मांग

झारखंड के बोकारो जिला अन्तर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेडा गांव के दो आदिवासी युवको- श्री महावीर मरांडी पिता हीरालाल मांझी उम्र करीब 26 वर्ष तथा श्री प्रदीप हांस्दा पिता जागो माझी उम्र करीब 25 वर्ष के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने तथा हत्या के कारणों का उद्भेदन करने की मांग  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्य समिति के सदस्य  तथा झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने किया है।


 उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों युवक, बीते रविवार, 8 मई, को 4:00 बजे अपराह्न (4PM) से लापता थे। आज उक्त दोनों का लाश निकट के गींधनिया के अवैध कोयला उत्खनन के एक खदान में पाया गया। श्री महामूद ने अपने बयान में कहा है कि उक्त दोनों युवकों का कोई अपराधिक पृष्ठभूमि नहीं रहा है और खेतीबाड़ी इनका रोजगार था। उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी  के साथ ही हत्या के कारणों का उद्भेदन करने की भी मांग किया है। श्री महमूद ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवारों को तुरन्त दस-दस लाख रुपया की आर्थिक सहायता देने की मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल