कमर तोड़ महगाई,लड़खड़ाती बदहाल विद्युत व्यवस्था, केसर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया, को लेकर समाजवादी पार्टी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

अनीता देवी की रिपोर्ट

आज दिनांक 05/05/2022 को समाजवादी पार्टी बहेड़ी की तरफ़ से एस डी एम साहिबा बहेड़ी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे कमर तोड़ महगाई,लड़खड़ाती और बदहाल विद्युत व्यवस्था, केसर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया, इन्ही समस्याओं का ज्ञापन में विस्तार से उल्लेख किया गया है।



 समाजवादी पार्टी के ज़िला सचिव आरिफ़ एडवोकेट ने ज्ञापन  पढ़कर सुनाया।  

एस डी एम साहिबा ने इन सारी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

    इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, दामखोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, सलीक कातिब साहब, चौधरी अनित पाल सिंह, हर स्वरूप मौर्य, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, नगर महासचिव फैज़ुल इस्लाम,सरदार आलम जीत सिंह, सरदार करमवीर सिंह, सरदार अंग्रेज़ सिंह, चौधरी हरवीर सिंह, चौधरी अमित सिंह चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, राजू मौर्य,अजय मौर्य बी डी सी, राजू मौर्य महान दल, पूर्व चेयरमैन मुहम्मद कामिल, तस्लीम अंसारी ठेकेदार, मोहम्मद अली प्रधान जी, नावेद खां, डॉ वकील अहमद, खलीक अहमद, परवेज मुनीम, नईम बहलीम, व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा