पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहारों के मद्देनजर बुलाई गई मीटिंग में ख़ानकाहे तहसीनिया की जानिब से ख़ानकाह के मोहतमीम सोहैब रज़ा ख़ान ने शिरकत की,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

स्मार्ट सिटी के तहत हो रही पेंटिंग पर खानकाहे तहसीनिया की पेंटिंग बनवाई जाए, सोहैब रज़ा

 बरेली, आज पुलिस लाइन्स सभागार मे ए0 डी0 जी0 लॉ एंड ऑडर की अध्यक्षता मे बुलाई गई मीटिंग मे आई0 जी0 बरेली, कॉमीशनर, जिला अधिकारी बरैली,एस0,एस0 पी0,एस0 पी 0 सिटी सहित ज़िलें की तमाम मंदिरो, खानकाहो, गुरद्वारो और गिरजा के नुमाइंदो ने शिरकत की खानकाहे तहसीनिया की जानिब से खानकाह के मोहतमीम सोहैब रज़ा खान ने यह मांग की के ईदगाह, मसाजिद और दरगाहो के आगे पुलिस पीकेट तैनात रहे  l साफ सफाई और विधुत एवं जल की वेवस्था आगामी तैयोहारो पर पहले से सुनिश्चित करवाइ जाए l


स्मार्ट सिटी के तहत हो रही पेंटिंग पर खानकाहे तहसीनीया की पेंटिंग बनवाइ जाए l

इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन के उपाध्यक्ष सैफ वली खान ने सैलानी पर ट्रैफिक वेवस्था दुरुस्त करवाने की और पुलिस पीकट की मांग रखी l

 मीटिंग मे शिरकत करने वालो मे हसनैन रज़ा खान, परवेज़ खान, मेहंदी भाई मुख रूप से उपस्थित रहे l

 सोहैब रज़ा ने यह अपील भी की के कोई भी जुलुस आयोजन बिना अनुमति के ना किया जाए और जुलुस मे हथियार लेजाने पर भी पूर्ण रूप से पाबन्दी की मांग की गई l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।