मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे चुनाव चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर अटकलों पर लगाया विराम,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट से इस्तीफा देने वाले कैलाश गहतोड़ी को अब जल्द कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है, 

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अब विराम लग चुका है, चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ दी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे यह तय हो गया है, 


पावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के आवास पर पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है, आपको बताते चलें कैलाश गहतोड़ी दूसरी बार के विधायक हैं, वर्ष 2017 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, कैलाश गहतोड़ी पहले विधायक हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी, वही मुख्यमंत्री बनाने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार जनसभा को संबोधित करने चंपावत ही गए थे, जहां जबरदस्त तरीके से चंपावत से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला था, अब माना जा रहा है, कैलाश गहतोड़ी को इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर उनका सम्मान अवश्य बढ़ाएंगे, वही इस्तीफा मंजूर होते ही इसकी जानकारी  भारत निर्वाचन आयोग को दे दी जाएगी, और इसके बाद सीट को खाली घोषित कर इस पर उपचुनाव कराने का फैसला ले लिया जाएगा, इस तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव जीतकर 6 माह के अंदर उत्तराखंड विधानसभा की सदस्यता लेकर संवैधानिक तौर पर मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा करेंगें |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल