सभी खिलाडियों को सूचित किया जाता है कि आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश हेतु जिला स्तर पर ट्रायल पीलीभीत गांधी स्टेडियम में होगा

 पीलीभीत। सभी खिलाडियों को सूचित किया जाता है कि आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश हेतु जिला स्तर पर जिम्नास्टिक/तैराकी बालक वर्ग आयु 12 वर्ष दिनांक 11.04.2022, जिम्नास्टिक/तैराकी बालिका वर्ग आयु 12 वर्ष दिनांक 12.04.2022, कुश्ती/हॉकी बालक वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 11.04.2022, कुश्ती/हॉकी बालिका वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 12.04.2022, वालीवाल/फुटवाल/बैडमिन्टन/टेबिल-टेनिस बालक वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 13.04.2022, वालीवाल/बैडमिन्टन/टेबिल-टेनिस बालिका वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 15.04.2022, क्रिकेट/कबडडी/वास्केटवाल/तीरतांजी बालक वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 16.04.2022, कबड्डी/वास्केटवाल/तीरतांजी/एथलेटिक्स/हैण्डवाल बालिका वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 17.04.2022 एवं एथलेटिक्स/बाक्सिंग/जूडो/हैण्डवाल बालक वर्ग आयु 15 वर्ष दिनांक 18.04.2022 का खेलों का चयन/ट्रायल्स गांधी स्टेडियम पीलीभीत में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किये जायेंगे।


उक्त खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों की जन्मतिथ 01.04.2022 को 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। सर्व प्रथम खिलाडियों को फिजिटल टेस्ट उर्त्तीण करना होगा। उसके बाद स्किल टेस्ट होगा। जिला स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए यदि किसी कारणवश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि समक्ष अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल तो स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को समक्ष अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश फार्फ 10/- देकर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। प्राथी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

संवाददाता शाहिद खान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश