मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पीलीभीत में चलाया गया अभियान

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की खास रिपोर्ट

 पीलीभीत, आज दिनांक 03.04.22 को  जिला प्रशासन के कुशल निर्देशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज जनपद में महिला सशक्तीकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा, सुशासन व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों द्वारा सांयकाल के समय बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में फुट पैट्रोलिंग करते हुए आम जनता के साथ संवाद स्थापित कर जनता में मित्र पुलिस का संदेश दिया गया।




जिससे कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े एवं आम लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से अपनी समस्यायेें एवं शिकायत दर्ज करा सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून का राज कायम करने के उद्देश्य से जिस तरह पुलिस और जनता के बीच मित्रता कायम करने के लिए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर महिला सुरक्षा को लेकर जिस गंभीरता के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं उससे महिलाओं के अलावा प्रदेश के आम नागरिकों में पुलिस के प्रति जहां विश्वास बढ़ रहा है वही अपराधियों में भी दहशत का माहौल पैदा हो रहा है जिस तरह चुनाव से पूर्व कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को मजबूत करने की मुख्यमंत्री  द्वारा की गई घोषणा को धरातल उतार कर सरकार ने अपने वायदे को जो पूरा करने का कार्य किया है उससे आम जनता में सरकार के द्वारा उठाए गए कठोर कदम की प्रशंसा हो रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा