मंत्री बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंचे शहर विधायक डॉ अरुण कुमार का जोरदार स्वागत

 Report by aneeta devi

बरेली। मंत्री पद मिलने के बाद बरेली शहर से विधायक डॉ. अरुण कुमार बुधवार को ट्रेन से बरेली पहुंचे। उनके स्वागत के लिए मानो पूरा शहर ही जंक्शन पर पहुंच गया हो। भीड़ इतनी उमड़ी कि जंक्शन पर कदम रखने तक की जगह नहीं थी। पुलिस भी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी। घंटों बाद डॉ. अरुण कुमार जंक्शन से बाहर तक आ सके।


दरअसल, डॉ. अरुण कुमार को वन एवं पर्यावरण विभाग दिया गया है। मंत्री पद मिलने के बाद वह पहली बार हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस बरेली पहुंचे। इस ट्रेन को पहले प्लेटफार्म नंबर दो पर आना था। मगर लोगों का जनसैलाव देखते हुए इसे रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर रोकने का फैसला लिया। जिससे भीड़ इधर-उधर न भागे।

लोगों की भीड़ का आलाम यह था कि वहां पर अन्य यात्रियों को कदम रखने तक की जगह नहीं थी। ट्रेन आने के बाद स्टेशन पर जमकर धक्का मुक्की हुई। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। हर कोई डॉक्टर अरुण के गले में माला पहनाने को उत्साहित था। डॉ अरुण के साथ सेल्फी का भी क्रेज नजर आया। महिला पुरुष सभी भाजपा कार्यकर्ता डॉ अरुण के स्वागत के लिए जंक्शन पहुंचे। कई विभागों के अधिकारी भी आए हैं। विशेष रूप से वन विभाग के अधिकारी स्वागत समारोह में लगे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना