सपा कार्यालय पीलीभीत पर मतगणना से संबंधित एक आवश्यक बैठक में मतगणना से संबंधित प्रक्रिया में मतगणना के दौरान सचेत होशियार एवं सावधानी की आवश्यकता पर दिशा निर्देश दिए,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से दानिश अली की रिपोर्ट, 

प्रदेश कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना में सर्वप्रथम पत्रों की गणना की जाएगी उसके बाद ईवीएम की गणना होगी मतगणना अभिकर्ता ओं का दायित्व बेहद संवेदनशील है,  जगदेव सिंह जग्गा



समाजवादी पार्टी पीलीभीत की एक आवश्यक बैठक आज जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना प्रक्रिया पर चर्चा की गयी और मतगणना में सचेत, होशियार एवं सावधानी की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने तथा संचालन जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने किया।

सोमवार को नक्टादाना स्थित जिला सपा कार्यालय पर सम्पन्न बैठक में सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के हवाले से बताया कि मतगणना में सर्वप्रथम बैलेट मतपत्रों की गणना की जाएगी, उसके बाद ई.वी.एम. की गणना होगी। कहा कि मतगणना अभिकर्ताओं का दायित्व बेहद संवेदनशील है, इसलिए सचेत रह कर सावधानी की जरूरत है। श्री जग्गा ने सपा के आपार समर्थन हेतु जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला कल सपा का है।

जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना 

भरपूर समर्थन दिया है, मतगणना में कोई भी त्रुटि न हो इसके लिए मतगणना अभिकर्ताओं की जिम्मेदारीयों में सचेत रह कर सावधानी बेहद जरूरी है। कहा कि भाजपा मतगणना में धांधली हेतु प्रयासरत् हैं फिर भी तटस्थता के साथ मतगणना में सपा सावधानी बरतेगी और सपा की जीत निश्चिित है।

बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला महासचिव यूसुफ कादरी, पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन एजाज अहमद, प्रदेश सचिव कुलवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, मखदूम खां, काशीराम सरोज, फारूख रजा कादरी, श्याम सिंह यादव, गयासुद्दीन, राममूर्ति गंगवार, अमित पाठक, सैय्यद आसिफ अली कादरी, इम्तियाज अल्वी, कमलेश परिहार, दीपक वर्मा, जिया उल इस्लाम (गुड्डू) शरद जायसवाल, सैय्यद हैदर जाफरी, संदीप सक्सेना, संजय खां, सपना यादव, शरफद्दीन नूरी, मीना दीक्षित, शराफत यार खां, सीमा उपाध्याय, मुक्तदिर हयात खां , मेहंदी रजा, रजा अंसारी, सुरेश वर्मा, शम्सुल कमर मलिक, के.के. पाल, राशिद अल्वी, सौरभ वर्मा, सुरेश कश्यप, मंजीत सिंह गिल, लियाकत सलमानी, केदारनाथ गौतम, धर्मेन्द्र गौतम, दुर्वेश मौर्य, शुएब अली, चांद अंसारी, सलमान मलिक, याकूब अंसारी, जमीर खां, हिमांशु यादव, अब्दुल कादिर, उमेश सक्सेना, रेहान रजा, प्रदीप सिंह, विवेक यादव, महबूब मंसूरी, बलकार सिंह, नन्हे चैधरी, अख्लाक हसन खां, शहजाद शम्सी, सहित काफी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना