अलहाज़ मोहम्मद उस्मान मियां क़िब्ला क़दीरी के उर्स ए मुबारक के मौके पर एक अजीमुश्शान हज़रत ईमामे आज़म अबू हनीफा कॉन्फ्रेंस का आग़ाज़ हुआ,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट
पीलीभीत, दिनांक 07/03/2022 की रात हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद हसन मियाँ क़िब्ला कदीरी साहब के वालिदे मोहतरम के 10 सालाना उर्से फ़नाफिल हज़रत सूफ़ी अश्शाह अलहाज मोहम्मद उस्मान मियाँ क़िब्ला क़दीरी के मुबारक मौके पर बाद नमाज़े ईशा एक अज़ीमुश्शान हज़रत ईमामे आज़म अबू हनीफा कॉन्फ्रेंस का आगाज़ किया गया।
जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर स्कॉलर दिल्ली से आये मेहमान खतीबे हिंदुस्तान प्रोफेसर डा. हफ़ीज़ उर रेहमान साहब मिस्बाही तशरीफ़ लाये थे जिन्होंने अपनी तक़रीर से लोगों के दिलो पर छाप छोड़ते हुए एक पैगाम के साथ अपने बच्चों को तालीम और दुनिया मे लोगो की मदद करने और मुल्क की तरक़्क़ी का पैगाम दिया और मकनपुर शरीफ से तशरीफ़ लाये मेहमान शायरे इस्लाम बुलबुले बागे मदीना हज़रत सूफ़ी अश्शाह सैय्यद क़शिफ अदीब साहब जाफरी मदारी ने अपने कलाम से सिमा बांधते हुए जलसे मे मौजूद मेहमानों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया जलसे मे रामपुर, लखनऊ, मुंबई, बरेली आदि अनेक जगहों से मेहमान तशरीफ लाये थे जलसे की सदारत हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हसन मियाँ क़दीरी ने की बाद कार्यक्रम ग़ुस्ल दिया गया, बाद नमाज़े फजर क़ुरआन खुवानी के बाद खास विसाली क़ुल शरीफ के कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया जो आज दिनांक 08/03/2022 को सुबह 10.40 मिनट पर किया गया जिसमें रामपुर भटपुरा शरीफ से तशरीफ़ लाये मेहमान सरकार दादा मियाँ के नायब सज्जादा सैय्यद ज़ुबैर मियाँ साहब, बिलाल चिश्ती साहब, लुत्फ़ल्ला शाह मियाँ हुज़ूर के सज्जादा नूर मिया लुतफी, अजमल सबरी, राशिद, नाज़िम, जुनेद, सूफ़ी इरफ़ान मियाँ आदि सैकड़ों जायरीनो ने शिरकत की बाद क़ुल शरीफ मुल्क के लिए दुआ की गयी और लंगरे बाँटा गया वहीं आज दिनांक 08/03/2022 को रात बाद नमाज़े ईशा महफिले सिमा (कव्वाली) का प्रोग्राम होगा जिसमे हिन्दुस्तान के मशहूर कवाल ताहिर चिश्ती, दिल्ली व दीगर कव्वाली हज़रत भी तशरीफ़ ला रहे हैँ l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952