भाईचारे के साथ होली व् शबे बरात मनाने तथा बधाई देने की अपील की


 अनीता देवी की रिपोर्ट

 बहेड़ी मे सोमवार को होली के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम शिवाकांत दुवेदी व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की किसी भी हाल में क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ होली व् शबे बरात मनाने तथा बधाई देने की अपील की। ताकीद की कि कोई भी ऐसे किसी व्यक्ति पर रंग ना लगाएं जो रंग को पसंद ना करता हो साथ ही उन्होंने कहा की होली के पर्व पर कीचड़ फेंकना या केमिकल फेंकना कानूनन अपराध है ऐसा करने वालों को बक्शा





नहीं जाएगा इंडिया ने कहा चुनाव निकल गया है चुनाव के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब ना करें आपस में मिलजुल कर रहे हैं डीएम ने आदेश देते हुए कहा शहर में किसी भी तरह की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा उन्होंने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों वार्ड सभासदों से पूछा कहीं होलिका दहन को लेकर कोई विवाद तो नहीं है। जिसके बाद कोतवाल सुनील अहलावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।  इस मौके पर चेयरमैन पति नसीम अहमद सलीम अखतर सुनील रस्तोगी राहुल गुप्ता अनीस रज़ा सलीम रहवर ताहिर पप्पू दिलदार अहमद मो जाकिर आदि मौजूद रहे ,वहीँ छः  दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत में पीड़ित परिवार डीएम एसएसपी से मिला और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*