ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो सगे भाईयो की मौत हो गई।

 मुजफ्फरनगर। भोपा में रविवार की सुबह गन्ने की खोई से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।

इस दुखद हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी आदेश व अमरदास पुत्र सतेंद्र सिंह आज सुबह सवेरे बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, जैसे ही दोनों भाई निरगाजनी झाल के समीप पहुंचे, तभी दोनों भाइयों को खोई से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें आदेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अमरदास को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान अमरदास ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि चालक फरार हो गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल