बहेड़ी के ग्राम मानपुर के जीवन साथी बारात घर में जाट समाज का एक विशाल सम्मेलन सपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह एवं उनकी समस्त टीम ने आयोजित किया सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने की,

बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट, 

आज के जाट सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी अतर सिंह रहे, 

बहेड़ी के ग्राम मानपुर के जीवन साथी बारात घर में जाट समाज का एक विशाल सम्मेलन का आयोजन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह एवं उनकी समस्त टीम ने किया।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व महापौर बरेली डॉक्टर आईएस तोमर और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी अतर सिंह जी रहे।


  सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में दो करोड़ नौकरियां, किसानों की दुगनी आय, महंगाई कम, पंद्रह पंद्रह लाख रुपए खाते में आएंगे ऐसे झांसे और प्रलोभन देकर जनता का वोट लिया। लेकिन अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है।पिछली बार जाट समाज ने अपना पूरा वोट भाजपा को दिया लेकिन भाजपा ने बदले में जाट समाज के नेताओं पर लाठियां चलाकर अपमानित करने का काम किया। जाट समाज आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। 

   उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी की विजय रथ यात्रा में जनसैलाब देखकर भाजपा सरकार घबरा गई है। अब उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि 2022 के चुनाव में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।

   मुख्य अतिथि डॉ आई एस तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था से परेशान है। विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं किया हुआ है। केवल यह भाजपा सरकार शहरों के नाम बदलती रही।यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है।

  2022 के चुनाव में बहेड़ी से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को विधायक बनाने का काम करें तभी आपके बहेड़ी क्षेत्र का विकास होगा।

   कार्यक्रम के आयोजक जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से जाट समाज अपने अपमान का बदला इस भाजपा सरकार को 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंक कर लेगा। और बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने का काम करेगा।

  चौधरी विजेंद्र सिंह ने अपनी पूरी टीम की तरफ से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी,डॉ आई एस तोमर एवं सभी गांवों से आए जाट समाज के सम्मानित लोगों का आभार प्रकट किया।

   बहेड़ी के ग्राम कैमरिया, पंड़री, कनकटी, मनकरा, शहपुरा, मानपुर, भूला, भकावा, टांडा मीरनगर, भोजपुर, रोहनियां, नौगवां, मसमासी, पुनूनागर, राठ, दौलतपुर, चंगासी, भीकमपुर, गौंटिया,बांकोली, रम्पुरा, रूपपुर, बिहारीपुर, गोपालपुर, जसाई नागर,डंडिया नगला, डंडिया फार्म, देवी नवादा, मिन्तल पुर, तुलसमपुर, मितापुर, परशुरामपुर, मकसूदन पुर,पुनई, उदयपुर, जैफरा,सैहजनी, पतरासी, पुरैनाताल, बिजौरिया, गरीब पुरा,छितौनियां, सैदपुर, सिमरा,ऐंठपुरा, राजपुर, कंचनपुर, आदलपुर, तिलमाची, लोदीपुर आदि तमाम गांव से जाट समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, जिला सचिव आरिफ एडवोकेट, राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव रवि ढाका, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चौ.अनीत पाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार इकबाल सिंह चीमा, सरदार हरपाल सिंह गुरायां, सपा नेता गंगाराम मौर्य और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश