सपा कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री अताउर रहमान की अध्यक्षता में राठौर समाज की सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष कमल साहू रहे,

बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट, 

बहेड़ी, समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की अध्यक्षता में राठौर समाज की एक बड़ी सभा हुई जिसके मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष कमल साहू जी रहे।आयोजन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम पाल राठौर ने किया।


  सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई आसमान छू रही है। डीजल, पेट्रोल, गैस, सरसों तेल आदि तमाम खाद्य सामग्री गरीब आदमी की पंहुच से दूर है। किसान नौजवान परेशान हैं। भाजपा सरकार सरकारी संस्थाएं को बेचने का काम कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की रैलियों को देख कर भाजपा सरकार घबरा गई है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी ने घोषणा कर दी है कि समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार बनते ही महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह पेंशन, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री, पांच साल तक गरीबों को गल्ला फ्री दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी।

  जिला अध्यक्ष कमल साहू जी ने कहा कि भाजपा सरकार के सब वायदे जुमले साबित हुए हैं। हमारे समाज को समाजवादी पार्टी ने सम्मान देने का काम किया है। आप सभी लोग मिलकर बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को 2022 के चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें तभी हमारे समाज का उत्थान होगा।

  इस मौके पर राठौर समाज के तमाम लोगों ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और श्री अताउर्रहमान जी ने सब का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आदेश पटेल, पूर्व जिला सचिव राहुल कश्यप,एडवोकेट पातीराम गंगवार, अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बराड़, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान,स. निशान सिंह,स.मेजर सिंह, गंगा राम राठौर, डाक्टर महेंद्र पाल राठौर, डोरीलाल राठौर, रविंद्र राठौर, शिव कुमार राठौर, मूलचंद राठौर, कुंदन लाल राठौर, एडवोकेट पी.डी. राठौर, अखलाक अहमद नेता जी,धनीराम कश्यप, बीडीसी घनश्याम दास सागर, महेंद्र सक्सेना, प्रमोद गंगवार, कम्मू मलिक, इमरान रजा, रिजवान रजा शानू , लईक उस्मानी, उस्मानी असलम भैय्ये, शकील फास्ट, चंदन खां, नावेद खां, नाजिम खां, तीर्थ श्रीवास्तव, इरशाद अली नेता जी, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना