*बहेड़ी सब्जी बाजार में एक युवती के पीछा करने लगा सरफिरा युबक !*
संवाददाता बहेड़ी : थाना बहेड़ी क्षेत्र की युवती कस्बे की बुद बाजार मार्किट मे पांच बजे के लगभग खरीदारी करने के लिए गई थी युवती का पीछा एक सरफिरा युबक करने लगा मौका पाते ही युबक ने युवती से मोबाइल छीनने लगा ब आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर युवती के साथ अश्लील हरकते करने लगा युबती ने जिसका विरोध कर चिल्लाने लगी युबती ने किसी तरह बचकर अपनी मदद के लिए बहेड़ी थाने के दरोगा दानवीर को फोन कर मदद मांगी लेकिन मदद के नाम से दारोगा दानवीर तैस मे आकर युबती से अप्सब्द बोलने लगा और युवती से कहेने लगा की तेरे को लड़के छेड़ेंगे नहीं तो और क्या करेंगे लड़की ने कहा मै एक कस्बे की सम्मानित पत्रकार हूं इतना सुनकर दरोगा बाबू जी बोले क्या तेरे लिए मिलेट्री भेज दू।
बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952