आगा ऐनुद्दीन शाह ने कराया ऐतिहासिक कारनामा, कमरा नवाबान के लोगों की कब्रिस्तान की समस्या हल

 सरधना (मेरठ) नगर के प्रमुख समाजसेवी आगा ऐनुद्दीन शाह ने कराया ऐतिहासिक कारनामा। आज मोहल्ला जोगियान मदरसा में नगर के मौज्जिज हजरात की एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें यह तय पाया कि मौहल्ला कमरा नवाबान व मंडी चमारान के लोगों की मय्यत की तदफीन के लिए नगला आर्डर रोड पर स्थित 22 बीघा कब्रिस्तान में दफन के लिए इजाजत दे दी गई।

नगला आर्डर रोड पर स्थित कब्रिस्तान कमेटी एवं उसके सदस्य जाबिर भाई ने सभी लोगों की मौजूदगी में खड़े होकर बताया कि जिस वक्त कोविड महामारी में काफी इंतकाल हुए उस वक्त इस समस्या के प्रति प्रमुख समाजसेवी आगा ऐनुउद्दीन शाह ने शेख मसूदी बिरादरी के हजरत जाबिर भाई से इस बाबत बातचीत की और कहा था कि आप नंगला आर्डर रोड स्थित कब्रिस्तान में कमरा नवाबान व अन्य ऐसी बिरादरी के लोग जिनके कब्रिस्तान नहीं है उनके लिए तदफीन की इजाजत देकर इस समस्या का निराकरण करके सवाबेदारेन  हासिल कर सकते हैं। जाबिर भाई ने कमेटी के मौजूदा सदस्यों से बात की जो अब दिल्ली में रहते हैं। सब सदस्यो को समझा-बुझाकर इस समस्या का निदान कराया। आगा ऐनुउद्दीन शाह ने मीटिंग में बताया कि कमरा नवाबान के लोगों ने उन्हे कब्रिस्तान की समस्या से अवगत कराया था। इस संबंध में कमरानवाबान के लोगों की कई बार बातचीत होती थी। जिसमें हाजी शमशाद मलिक, शौकीन अहमद बेताब पत्रकार आदि की बातचीत हुई कि कब्रिस्तान तो खरीदा जाना मुश्किल है लेकिन नंगला ऑर्डर रोड स्थित कब्रिस्तान में तदफीन  की इजाजत मिल जाए तो यह समस्या हल हो सकती है। आगा ऐनुद्दीन शाह की लगातार कोशिशें आज रंग लाई और इतना बड़ा मसला हल हो गया। पूर्व चेयरमैन असद गालिब साहब और शहर के मौज्जिज हजरात सभी चाहते थे कि कमरा नवाबान के लोगों की कब्रिस्तान की समस्या हल हो जाए। आज कौम के लोग मुत्तहिद होकर इस मीटिंग में बैठे और सभी की मौजूदगी में इतनी बड़ी समस्या का समाधान हो गया। जिसके लिए शेख मसूदी बिरादरी  कब्रिस्तान कमेटी के हज़रात सवाब के मुस्तहिक है।  अल्लाह तआला उन्हे उनके इस काम को अजर् दें,आमीन। आज की मीटिंग में खासतौर पर मौलाना रिजवान साहब ,समर कुरैशी, पूर्व चेयरमैन असद गालिब, आगा ऐनुदीन शाह, इस्लाम पहलवान, शौकीन अहमद बेताब पत्रकार हाजी शमशाद मलिक, सलीम मेहरमती वाले, अफसर खान टेहरकी वाले ,हाजी दीनू मलिकआदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*