15 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रूड़की रोड मंडी समिति के पास से  घेराबंदी कर 15 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस बदमाश की निशानदेही से 315 बोर का तमंचा और जिदा कारतूस बरामद किया है। कस्वा चौकी इंचार्ज दानवीर सिंह पुलिस बल के साथ रविवार को क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर गश्त कर रहे थे।

इस दौरान ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गाँव रुड़की तिराहा मंडी समिति के पास 15 हजार का इनामी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कस्वा पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश बदरुल पुत्र अफसार निवासी 82 फुटा रोड थाना बहेड़ी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त अपराधी शातिर किस्म का अपराधी था।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल