सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की कसौटी पर घर-घर झंडे लगाकर, दलितों को सपा के पक्ष में लाकर, खरे उतर रहे हैं, डॉक्टर अनीस बेग

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

शहर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार बल्मीकि समाज के साथ ही जाटव समाज के लोगों को भी सपा से जोड़ रहे हैं, डॉक्टर अनीस बेग

बरेली, समाजवादी पार्टी से 124 शहर विधानसभा व 125 कैंट विधानसभा क्षेत्र से आवेदन करता समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग द्वारा आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के घर-घर झंडा लगाओ, सरकार बनाओ, कार्यक्रम को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए




आज चौथे दिन लगातार कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अरविंद नगर कॉलोनी से झंडे लगाने का कार्यक्रम शुरू करते हुए, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, स्टेडियम रोड होते हुए हजियापुर बाल्मीकि बस्ती में घर-घर झंडे लगाते हुए बसपा के गढ़ अंबेडकर नगर हजियापुर की दलित समाज की आबादी में घर-घर झंडे लगाकर सपा सुप्रीमो का संदेश घर घर पहुंचाने का कार्य किया गया आपको बताते चलें 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक घर-घर झंडा लगाओ, सपा का संदेश घर घर पहुंचाओ, कार्यक्रम पर जिले में सबसे पहले घर घर झंडा लगाओ,  समाजवादी संदेश घर घर पहुंचाओ, सरकार बनाओ, कार्यक्रम का आरंभ सबसे पहले डॉक्टर अनीस बेग द्वारा शुरू किया गया, जो लगातार शहर विधानसभा एवं कैंट विधानसभा क्षेत्रों में काफी तेजी से चल रहा है, आज के कार्यक्रम में डॉक्टर अनीस बेग द्वारा जनता के बीच सपा की पूर्व सरकार की उपलब्धियां लगातार बताई जा रही थी, वही 2022 में आने वाली सरकार की घोषणाओं से आम जनता को अवगत कराया जा रहा था, इसी क्रम में अंबेडकरनगर हजियापुर में एक राशन की दुकान पर गल्ला वितरण की लंबी लंबी कतारों में लगे सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनीश बेग ने कहा की योगी सरकार चुनाव करीब होने की वजह से आप लोगों को फ्री राशन दे रही है, परंतु हमारे नेता अखिलेश यादव ने पहले ही घोषणा कर दी है, कि हमारी सरकार आते ही प्रदेश के प्रत्येक राशन कार्ड धारक को पूरे 5 वर्ष फ्री राशन दिया जाएगा, हमारे नेता ने घोषणा की है की समस्त पेंशन धारक महिलाओं एवं पुरुषों पेंशन को तत्काल प्रभाव से दोगुना किया जाएगा, इसी क्रम में हमारे नेता ने युवाओं छात्रों एवं छात्राओं के लिए घोषणा की है, की कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, इसके अलावा हमारे नेता ने घोषणा की है, की सभी परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, डॉक्टर अनीस बेग ने कहा पिछली सपा सरकार में जो योजनाएं चल रही थी, योगी सरकार ने उन योजनाओं पर रोक लगा दी है, परंतु हमारी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को पुनः लागू करके दिया जाएगा, आज के घर-घर झंडा लगाओ कार्यक्रम मैं बाल्मीकि समाज, जाटव समाज, के लोगों ने सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग का फूल मालाएं पहनाकर और फूलों की वर्षा करके जोरदार स्वागत किया, स्वागत के बाद डॉक्टर अनीस बेग ने हजियापुर की दलित बस्ती में उन लोगों से सीधा संपर्क साधा जहां पर राजनीतिक लोग जाने से हमेशा बचते रहते हैं, दलित बस्ती का हाल पत्रकारों को दिखाते हुए डॉक्टर अनीस बेग सीधे भाजपा पर हमलावर हो गए उन्होंने कहा भाजपा ने दलित बस्तियों का विकास कभी नहीं कराया, उन्होंने कहा आज हम हरिजन बस्ती की दलित आबादी में खड़े हैं, यहां पर सभी भाजपा के विधायक और सांसद और मेयर ने इन बस्तियों को हमेशा विकास से अछूता रखा है, यही कारण है कि यहां के लोग नरकीय जीवन गुजार कर तरह-तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, डॉक्टर अनीस बेग ने शहर विधायक, सांसद और मेयर को चुनौती देते हुए कहा अगर उनमें हिम्मत है, तो इन दलित बस्तियों में आकर देखें, किस तरह यहां के लोग अपना जीवन गुजार रहे हैं, उक्त बस्ती के हरिजन, व जाटव समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहां की 2022 में जैसे ही समाजवादी की सरकार बनेगी, सबसे पहले विकास कार्यों की शुरुआत आपके क्षेत्र से की जाएगी, उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी का दावा करने वाले दलितों की स्मार्ट सिटी को आकर देखें, तब उन्हें पता लगेगा कि कैसी स्मार्ट सिटी का दावा कर रहे हैं, डॉक्टर अनीस बेग आज पूरी तरह से शहर विधायक मेयर और सांसद पर हमलावर रहे, उन्होंने लोगों से अपील की करते हुए कहा कि योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जरूरी है, कि आप लोग समाजवादी के झंडे अपने घरों पर लगाएं और समाजवादी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं, हम आपसे वायदा करते हैं, कि शहर में विकास की शुरुआत सबसे पहले आपकी बस्तियों से की जाएगी, डॉक्टर अनीस बेग ने कहा हमारे नेता अखिलेश यादव सभी वर्गों के नेता है, और उनके नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का चौमुखी विकास होगा, इस अवसर पर  डॉक्टर राशिद खान, कमल किशोर बाल्मीकि, सुरेंद्र सागर, विकास बाल्मीकि,अनिल बाल्मीकि, विनोद सागर, कुलदीप बाल्मीकि, विद्या सरल बाल्मीकि, अरविंद बाल्मीकि, टिंकू वाल्मीकि, गिरीश बाल्मीकि, कोमल बाल्मीकि, आनंद बाल्मीकि, सुमित बाल्मीकि, गोपाल बाल्मीकि संजय बाल्मीकि, सलीम घोसी, मजहर घोसी, बब्बू खान, आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर अनीस बेग ने कहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना