समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने ग्राम बांकोली पहुंच कर अपने कर- कमलों से समाजवादी शीतल पेय जल प्याऊ का उद्घाटन किया,
बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी ग्राम बांकोली में पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी के प्रस्ताव से श्री जाहिद हसन वसीम बरेलवी माननीय सदस्य विधानसभा परिषद उत्तर प्रदेश की विधायक निधि से समाजवादी शीतल पेयजल प्याऊ (R.O.Plant) जो रुपए 03.800 लाख की लागत से लगाया गया। पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने ग्राम बांकोली पंहुच कर अपने कर-कमलों से प्यासमाजवादी शीतल पेयजल प्याऊ का उद्घाटन किया।
आप सभी लोग 2022 के चुनाव में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें तभी उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर खुशहाल होगा।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चौ. अनीत पाल सिंह, जिला सदस्य चौधरी अमित सिंह, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, सैक्टर प्रभारी अनीस अहमद, बहेड़ी ब्लाक अध्यक्ष चंद्र सेन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य डा. ब्रह्म स्वरूप सागर,युवजन सभा जिला सचिव धर्म वीर मौर्य, राजू मौर्य, सुरेंद्र कुर्मी, इकबाल अहमद प्रधान जी, चौधरी धनेश सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह राठी, चौधरी जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ सपा नेता जयदेव गंगवार, नवीन गंगवार, इमरान रजा, रिछा नगर अध्यक्ष जावेद जलीस, चंदन खां,शुभम शर्मा,रजत गुप्ता, गौरव मौर्य, महेंद्र सक्सेना, केदार सिंह सक्सेना, अख्तर खां, सोमपाल मौर्य, डॉ शिव स्वरूप मौर्य,कृष्ण स्वरूप मौर्य, शीशा सिंह जाटव, हरवीर सिंह जाटव, प्यारेलाल मौर्य, सोहन लाल मौर्य, रामभरोसे मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, कुंवर सिंह मौर्य, चेतराम मौर्य, रामस्वरूप मौर्य, सतीश जाटव, चौधरी सुरजीत सिंह, चौधरी संतोष सिंह,वीरेंद्र गंगवार, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952