बहेड़ी बाईपास फोरलेन मार्ग पर बेकाबू टैंकर की टक्कर से कार सवार आढती एवं पैदल सड़क पार कर रहे मजदूर की हुई मौत

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी। बाईपास फोरलेन मार्ग पर बेकाबू टैंकर की टक्कर से कार सवार आढ़ती व पैदल सड़क पार कर रहे मजदुर की मौत हो गई। जबकि कार सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कार डिवाइडर के ऊपर चढ़कर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची। 

 यह घटना शुक्रवार की बताई जाती है नगर के मोहल्ला टांडा पाकड़ वाली मस्जिद के पास रहने वाले फ्रूट आढ़ती मो0 शाकिर का पुत्र 35 वर्षीय पुत्र मो0 जावेद किच्छाआढ़त से आ रहा था बाईपास ग्रीनवुड स्कूल के पास किच्छा की ही साइड से पीछे से आ रहे एक बेकाबू टैंकर ने जावेद की कार में साइड से टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद भाग रहे टैंकर ने सड़क पार कर रहे 50 वर्षीय मजदूर लताफत रिफाकत बेग निवासी मोहल्ला शाहगढ़ को कुचलकर भाग गया। लताफत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी साइड जा पहुंची। गभीर रूप से घायल आढ़ती  की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। जबकि कार सवार दूसरा युवक बबलू पुत्र बाबू ड्राइवर निवासी मोहल्ला शेरनगर को गम्भीरवास्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।  पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद दोनों के  घरों में कोहराम मच गया। मृतक लताफत लकड़ी काटने का काम करता था जबकि जावेद अपने पिता शाकिर आढ़ती के साथ फल की आढ़त पर बैठता था। जावेद के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*