चौधरी चरण सिंह जी के जन्म जयंती पर किसान मजदूर विरोधी सरकार को सबक सिखाने सकंल्प ले देशप्रेमी जनता -गादरे*

 मेरठ:- पूर्व प्रधानमंत्री मा चौधरी चरण सिंह जी की 113 वी जन्म जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ में बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे की टीम ने फूल मालाओं से श्रद्धांजलि अर्पित की। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश एवं बीजेपी की सरकार के राज में भारत देश किसान मजदूर मजलूम मूलनिवासी संविधान विरोधी सरकार है और आज हर वर्ग दुखी है




आत्महत्या करने पर मजबूर है। बेरोजगारी महंगाई और निजी करण से परेशान हाल लोग रोजी रोटी के लिए मर रहे हैं। अपनी जान देने पर आमादा हैं लेकिन सरकार आंख बंद किए कुछ लोगों को पूंजीपति बनानेपर लगी है। यह फासीवादी सरकार लोगों को पाषाण काल में पहुंचा रही है कि लोग रोजी रोटी के लिए मजबूर और परेशान हाल रहे इसीलिए जो रोजी-रोटी दे ना सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है। जनता को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसी किसान और मजदूर विरोधी सरकार को तुरंत नकार देना चाहिए। राष्ट्रपति महोदय से मांग की करते हैं कि ऐसी सरकार को तुरंत तुरंत ही बर्खास्त कर दे क्योंकि जब जनता दुखी है तो उसका राजा कैसे सुखी है। ऐसे राजा को कोई अधिकार नहीं है कि जनता का किसान मजदूर व्यापारी हर वर्ग दुखी है और आज उत्तर प्रदेश की नीति आयोग भी तीसरे चरण से भी नीचे पहुंच चुकी है तो ऐसा प्रदेश जंगलराज से भी बदतर बन गया है तो तुरंत इस को बर्खास्त करने की बहुजन मुक्ति पार्टी मांग करती है और किसानों पर जो हमले हो रहे हैं किसान विरोधी कानून बनाए गए और किसान उसमें 800 से ज्यादा जान दे चुके हैं और पीछे से टक्कर मार मार कर लोगों को गाड़ियों के नीचे कुचला जा रहा है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है बहन बेटियों की इज्जत नहीं है उनको बलात्कार ही नहीं सामूहिक बलात्कार के मद्देनजर उनके ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं मोब लिंचिंग की जा रही है अल्पसंख्यक परेशान हैं तो ऐसी सरकार को बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इस मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के लोगों ने माननीय चौधरी चरण सिंह जी के प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसमें आर डी गादरे डॉक्टर इरशाद अंसारी मोहम्मद सलीम वली मोहम्मद रफी ओमवीर सिंह महेंद्र सिंह चौधरी इरफान कारी वसीम कारी फिरोज राजपूत आयु सुमन सैनी संजय सैनी चंद्रावती देवी डॉक्टर मोहम्मद मोमीन गुड्डू सैनी राजू सैनी किरण राजरानी मोहम्मद सलीम नरेश कुमार विपुल नसीम अंसारी फूल कुमार शहरयार अंसारी ओम कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र