*बी जे पी को हराने की सोच ने आज केन्द्र में बैठा दी और देश बरबाद कराने मे धर्मनिरपेक्ष शब्द को कलंकित किया-गादरे*

मेरठ:-बी जे पी जनसंघ को हराने की सोच और धर्मनिरपेक्ष बनने वालो की सोच ने आज केन्द्र में बनाकर बैठा दी देश बरबाद करके रख दिया।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर रडी गाड़ी ने 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रेस को बयान जारी करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि न हिन्दू खतरे में न मुस्लिम खतरे मे आज लोकतंत्र भारतीय संविधान खतरे में है जिससे समाज के हर वर्ग को हानि ही हानि हो रही है। देश बर्बाद किया जा रहा है।

 मानसिक गुलामी के आठ लक्षण किसी की कही गयी बात को परखे बिना उसपर आँख मूंद कर भरोसा कर लेना दिमागी गुलामी है।

ज्ञान का आधार तर्क को न समझना बल्कि किसी बात को बस इसलिए सही मान लेना क्योंकि उसे किसी बड़े व्यक्ति, पूर्वज, नेता या किताब ने कहा है, ये उससे भी बड़ी गुलामी है। अपने प्रिय नेता/अभिनेता/पार्टी के गलत कामों पर भी सफाई देते रहना, उसका पक्ष लेते रहना, ये तीसरी सबसे बड़ी गुलामी है। कुरीतियों या परम्पराओं का बस इसलिए पालन करते रहना क्योंकि हमारे पूर्वज भी ऐसा करते थे, ये चौथी सबसे बड़ी गुलामी है। जीवन में पूरे समाज के कल्याण की दिशा में काम करने की बजाय भौतिक वस्तुओं की लालसा में ज़िंदगी गुजार देना पाँचवीं सबसे बड़ी गुलामी है। खुद को अन्य जाति/धर्म/समुदाय के लोगों से श्रेष्ठ समझना और दूसरों को नीचा समझना, ये छठवीं तरह की गुलामी है। किसी समुदाय के एक व्यक्ति के गलती करने पर उस पूरे समुदाय को गलत ठहरा देना, उससे नफरत करने लगना, ये सातवें तरह की दिमागी गुलामी है। बहस में तर्क से हारने पर कुतर्क पर उतर आना और अपनी बात पर अड़ जाना आठवीं सबसे बड़ी गुलामी है। कहा भी गया है-अपने समाज, परिवेश और दुनिया से अनजान व्यक्ति मूर्ख है, पर ऐसा व्यक्ति जो अपनी मूर्खता से भी अनजान है वो महामूर्ख है। इसलिए हमेण- तर्क को ज्ञान का अस्त्र बनाएं। वैज्ञानिक सोच अपनाएँ। संवेदनशील और न्यायप्रिय बनें। समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है।  यही भारतीय संविधान और हर मजहब की विचार धारा होती हैं। इन सभी बातों को सोचकर बात करे एक मात्र बहुजन मुक्ति पार्टी ही देश ओर संविधान की रक्षा करने मे सहयोग कर रही है। हिन्दू मुस्लिम नही हमको भारतीय बनकर सोच समझकर कार्य करना होगा और आने वाले समय में परिस्थितियों को समझे और बहुजन मुक्ति पार्टी जनता के लिए जनता की जनता के द्वारा ही सम्भव है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*