कुर्मी समाज की एक बड़ी सभा समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री अताउर रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई

 बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

 बहेड़ी, समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की एक बड़ी सभा हुई। सभा की मुख्य अतिथि श्रीमती दिव्या गंगवार जी एवं वशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी रहे।

  पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहेड़ी विधानसभा में केसर शुगर फैक्ट्री में सबसे अधिक कुर्मी समाज के किसान मेंबर हैं और बहेड़ी भाजपा विधायक भी कुर्मी समाज से है और किसान भी है। लेकिन एक बार भी किसानों के लिए लिए गन्ना भुगतान की आवाज नहीं उठाई। सबसे ज्यादा बहेड़ी विधायक ने अपने कुर्मी समाज का ही अपमान किया है। कुर्मी समाज ने भाजपा को बहुत बड़ी तादाद में वोट दिया था। लेकिन आज कुर्मी समाज अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। किसान बर्बाद हो गया, मंहगाई आसमान छू रही है। और कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। उत्तर प्रदेश की जनता इस भाजपा सरकार के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है। और अपना पूरा मन बना चुकी है कि 2022 के चुनाव में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी तभी उत्तर प्रदेश का विकास होगा।

  मुख्य अतिथि श्रीमती दिव्या गंगवार जी ने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं है गुंडा राज चल रहा है और गुंडों को ही संरक्षण मिल रहा है। श्रीमति दिव्या गंगवार ने कुर्मी समाज से अपील करते हुए कहा कि जातिवाद से उपर उठकर सभी लोग 2022 के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बना कर विधायक बनाने का काम करें।

  ब्लाक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी ने कहा कि कुर्मी समाज हमेशा भाजपा को वोट देता चला आया है। लेकिन बहेड़ी भाजपा विधायक भी कुर्मी है उन्होंने कभी भी अपने कुर्मी समाज को सम्मान नहीं दिया। आप इस बार सभी लोग 2022 के चुनाव में मजबूती के साथ बहेड़ी विधानसभा से श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें तभी बहेड़ी विधानसभा का विकास होगा।

  सभा में आये हुए तमाम कुर्मी समाज के लोग भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, पूर्व चेयरमैन केंद्र पाल सिंह गंगवार,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एंड. पाती राम गंगवार, किसान नेता राकेश गंगवार, छात्र सभा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद गंगवार, सैक्टर प्रभारी शांति पाल गंगवार, सैक्टर प्रभारी प्रेम पाल गंगवार,युवजन सभा जिला सचिव सुरेंद्र कुर्मी, जिला सचिव बालमुकुंद गंगवार, जिला सचिव नैन सिंह गंगवार,

पूर्व प्रधान छत्रपाल गंगवार, ब्लाक अध्यक्ष छात्र सभा खेमपाल गंगवार,एड. रामस्वरुप गंगवार, पूर्व बीडीसी महेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष कुलदीप गंगवार, विधानसभा सचिव छात्र सभा राजकुमार गंगवार, ललित गंगवार, प्रधान नन्हे लाल गंगवार, पूर्व प्रधान कृष्ण पाल गंगवार, सतीश गंगवार, टीकाराम गंगवार, छेदा लाल गंगवार वरिष्ठ सपा नेता नत्थू लाल गंगवार नेताजी, नुक्ता प्रसाद गंगवार नेताजी, जिला पंचायत सदस्य डा. ब्रह्म स्वरूप सागर,डा. चंद्र पाल गंगवार, ओमप्रकाश गंगवार, सालिगराम गंगवार प्रधान जी, दरबारी लाल गंगवार, चैन पाल गंगवार, सुखलाल गंगवार, विजेंदर गंगवार, विनोद गंगवार, नवीन गंगवार, हुक्म सिंह गंगवार,वीरेश गंगवार, दिनेश गंगवार, नगर उपाध्यक्ष एंड.अखतर हुसैन,युवजन सभा नगर अध्यक्ष इमरान रजा,नईम वैहलीम, फुरकान सैफी, विधानसभा सचिव तीर्थ श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना