गाजियाबाद में पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाले एस एच ओ सस्‍पेंड

 गाजियाबाद में पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाले SHO को SSP ने सस्‍पेंड कर दिया है. लोनी बॉर्डर थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का शनिवार को लोनी बॉर्डर थाने से तबादला किया गया था, जिसके बाद उन्होंने नई तैनाती के बजाय नौकरी छोड़ने की बात जीडी में लिख दी थी।

इसके बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने अनुशासनहीनता, जीडी में अनाधिकृत एंट्री दर्ज करने और उसको गलत तरीके से वायरल करने के बाद सस्‍पेंड कर दिया. वहीं राजेंद्र त्यागी ने जनरल डायरी में लिखा है कि 7 गौकशी करने वालों पर कार्रवाई की, इसलिए मेरा ट्रांसफर हुआ. मेरा मनोबल टूट चुका है, प्रार्थी नौकरी करने की स्थिति में नहीं है।पशु तस्‍करों  का एनकाउंटर करने वाले एसएचओ राजेंद्र त्यागी का तबादला करने पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने  नाराजगी जताई है, उन्‍होंने कहा कि एसएचओ को पुरस्कृत करने के बजाय गौतस्करों के दबाव और मिलीभगत से तबादला कर एसएसपी ने गलत किया है. विधायक नंदकिशोर ने कहा कि मौजूदा एसएसपी के कार्यकाल में लोनी समेत पूरे जिले में गौतस्करी और गौकशी की घटना बढ़ी हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया