पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवत सरन गंगवार के बड़े भाई सुरेश गंगवार की पत्नी श्रीमती उषा गंगवार का असामयिक निधन

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट

अचानक हार्ट अटैक के चलते बरेली में किप्स कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित आवास पर ली अंतिम सांस


बरेली समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के बड़े भाई श्री सुरेश गंगवार की पत्नी श्रीमती उषा गंगवार का असामयिक निधन।श्रीमती उषा गंगवार 68 बरस की थी अचानक हार्टअटैक के चलते बरेली में किप्स कॉलोनी  शास्त्री नगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली श्रीमती उषा गंगवार का पैतृक गांव गांव  अहमदाबाद था,  वह अहमदाबाद की प्रधान रह चुकी थी, श्रीमती उषा गंगवार के परिवार में उनके पति सुरेश गंगवार एवं गो पुत्र संजीव गंगवार पिंकू राजीव गंगवार बंटी एवं एक पुत्री अलका गंगवार के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ा है श्रीमती उषा गंगवार की अत्येष्टि कल गुरुवार सुबह 10:00 बजे मॉडल टाउन स्थित श्मशान भूमि में होगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया