जिलाधिकार मानवेंद्र सिंह ने अचानक बहेड़ी पहुंच कर मंडी समिति और सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

तहसील निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह से अधिवक्ताओं ने दाखिल खारिज में होने वाली हीला हवाली की शिकायत की

बहेड़ी। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बहेड़ी पहुंचकर मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सेंटर इंचार्जों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार धान की खरीद की जाए और बिचौलियों को हावी न होने दिया जाए। अगर कोई सेंटर इंचार्ज लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को तोल सही मिली। इसके बाद जिलाधिकारी तहसील कार्यालय पहुंचे और रिकार्डो को चेक किया। 

 तहसील में निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के सामने अधिवक्ताओं ने शिकायत रखते हुए कहा कि यहां दाखिल खारिज करने में काफी हीला हबाली की जाती है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जब अस्पताल की नई बिल्डिंग बन गई है तो अस्पताल को पुरानी बिल्डिंग में ही क्यों चलाया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। 

      जिलाधिकारी ने कहा कि नए मतदाताओं के वोट बनवाने के लिए कार्य में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि 18 साल की आयु पूरी कर रहे  युवाओं के वोट हर हाल में बन जाए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम या पते में गलती है उसको भी संशोधित कराया जाए। नए वोट बनवाने के लिए युवाओं को जागरूक किया जाए। मंडी समिति, सरकारी अस्पताल, तहसील कार्यालय आदि का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी वापस लौट गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल