भाई बहन के पावन रिश्तो के पर्व भैया दूज की धूम' से बाजारों में देखने को मिली जबरदस्त रौनक
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की विशेष रिपोर्ट
बहेड़ी ,भोजीपुरा( बरेली )_भैया दूज के पावन पर्व के चलते बहेड़ी,देवरनिया, भोजीपुरा ,अटामांडा, जादोपुर, बिलवा, आदि स्थानों पर बाजारों में खूब भीड़ भाड़ दिखाई दी यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए थाना बहेड़ी, भोजीपुरा, पुलिस व धौरा टांडा, जादोपुर पुलिस गश्त पर रही और पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम देते दिखाई दिए।
सर्वाधिक भीड़ मिठाई, फल व नारियल बेचने वालों की दुकानों पर दिखी इस अवसर पर देवराज सिंह यादव ,मोहम्मद चांद, अंसारी , फरीद खान, अजीम सिद्दीकी, हरीश गंगवार, प्रदीप कुमार, दीपक गंगवार ,शिशुपाल दिवाकर ,पंडित पूरन लाल शर्मा, नरेन्द्र गगंवार, आदि ने भैया दूज पर्व की लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते. हुए कहा की भैया दूज का पर्व बहिन भाइयों के रिश्ते का पवित्र पर्व है और यह पर्व सदियों से मनाया जाता रहा है कोविड के दौर के बाद इस बार भैया दूज पर्व को सभी भाई बहिन बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952