नगर पालिका बहेड़ी द्वारा दीपावली मेले का आयोजन रामलीला ग्राउंड बहेड़ी में किया गया, जिस्म सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे छात्र छात्राओं को चेयरमैन पति नसीम अहमद ने सम्मानित किया।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट।

आज नगर पालिका परिषद बहेड़ी द्वारा  दीपावली मेले का आयोजन रामलीला ग्राउंड बहेड़ी में किया गया जिसमें  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र व छात्राओं को सपा नेता व संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने  प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया व उनका हौसला बढ़ाया व कहा कि जो बहेड़ी के छात्र छात्राओं में इतनी प्रतिभा है कि वे बहेड़ी का नाम प्रदेश व देश मे रोशन कर सकते हैं व ये भी कहा कि अगर ऐसा कोई भी बच्चा भारतीय नाट्य अकादमी में व लखनऊ नाट्य स्कूल व दिल्ली ड्रामा स्कूल में जाना चाहे तो मैं ऐसे बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं ।




इस मौके पर सपा नेता नसीम अहमद के साथ परवेस सेठ,शेर मोहम्मद, ज़ाहिद मौलाना, इकरार भाई, कमाल अंसारी, ज़ुबैर मंसूरी,नफीस अंसारी, अरगून साबिर,चौधरी कुलवीर सिंह,चौधरी नितेन्द्र सिंह,चौधरी रवि गिल,चौधरी अनुराग सिंह, भूपेंद्र गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले