सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

  अनीता देवी 

 बहेडी   कल दिनांक 19/05/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा और उस पर विस्तार से चर्चा हूई चर्चा का जो लब्बे लुबाब निकला वो ये है कि श्रीमती उजमा पत्नी आदिल रशीद की संभावित जीत से घबराए विरोधियों का एक ही मकसद रह गया के किसी भी




तरह से उजमा पत्नी आदिल रशीद को हराया जाए भले ही बी, जे, पी, जीत जाए सपा समर्थित उम्मीदवार उजमा आदिल को हराने के लिए धन बल का बेजा इस्तमाल किया गया और नगर की भोली भाली जनता की आंखों पर भ्रम की काली पट्टी बांध दी जिससे जनता भर्मित हो गई और इसका नतीजा ये हुआ कि सारा वोट कई हिस्सों में बिखर गया और बी जे पी की जीत का रास्ता आसान हो गया और वो जीत गई नाम निहाद रहबरी का दावा करने वाले नेताओं का खेल जबतक जनता समझी तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कारवां लुट चुका था  बहेड़ी नगर की जनता अपने को ठगा सा महसूस करने लगी लोग पछता रहे हैं और आगे से ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मन बना रहे है कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत मनोबल की सराहना करते हुए कहा कि ये मनोबल बनाए रखना है इसको टूटने नहीं देना है इसी मनोबल से हमें ग़रीबों मजदूरों बेरोजगारों किसानों महलाओं छात्र छात्राओं के हक की लड़ाई लड़ना है और 2024 में भाजपा को हरा कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी के मिशन को कामयाब बनाना है

 समीक्षा मीटिंग को विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, सपा समर्थित प्रत्याशी पति आदिल रशीद, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, भजन लाल मौर्य, हर स्वरूप मौर्य, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया

   इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे चौधरी अनित पाल सिंह, केन्द्र पाल गंगवार जी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, नगर महासचिव फैज़ुल इस्लाम, आज़म रशीद साहब, नासिर शम्स, असलम खां, शकील रज़ा फ़ास्ट, तसलीम अंसारी, शाकिर अंसारी, लईक उस्मानी, पूर्व सभासद इकबाल अंसारी, झम्मन लाल गुर्जर, आरिफ़ चांदनी, निज़ाम खां, पूर्व सभासद छोटे सलमानी, डा, तसलीम कस्सार,शकील नेता जी, यूसुफ़ अल्वी, परवेज़ मुनीम, नईम बहलीम, रिज़वान शानू, नासिर लतीफ, शाहिद प्रिंस, फहीम बिन सईद, रहमत अली खां, कफील शेरी,अतीक अहमद, लईक अहमद इदरीसी, शकील कुरैशी व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना