संयुक्त किसान मोर्चा बहेड़ी के जिला अध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट।

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों का तत्काल मौका मुआयना करा कर फसलों का मूल्यांकन कराने की मांग की।


बहेड़ी संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज बरेली की तहसील बहेड़ी की यूनिट ने उप जिलाधिकारी बहेड़ी को तीन सूत्रीय ज्ञापन देकर बाढ़ से प्रभावित एवं नष्ट हुई किसानों की फसलों की क्षति पूर्ति के संबंध में ज्ञापन देकर बहेड़ी के किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया।




संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग करते हुए कहा कि तत्काल बहेड़ी तहसील में बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों का तत्काल सर्वे कराया जाए, बाढ़ से बर्बाद हुए किसानों की फसल का प्रति एकड़ 50,000 रुपए के हिसाब से मुआवजा दिया जाए, बाढ़ के कारण जिन किसानों की बाढ़ से प्रभावित फसलों की गुणवत्ता खराब हुई है, प्रत्येक प्रभावित किसान के धान की फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा जाए तथा अलग से उसकी मुआवजा व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही बाढ़ से नष्ट हुई फसलों के बर्बाद होने का तत्काल मौका मुआयना लेखपालों को भेजकर मूल्यांकन भी कराया जाए तथा मूल्यांकन के आधार पर किसानों को मुआवजा देने के साथ ही बाढ़ से बर्बाद हुए किसानों को बैंकों से ऋण दिलाए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, इस संबंध में आज संयुक्त किसान मोर्चा बहेड़ी द्वारा जिला अध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में हरपाल सिंह युवा जिलाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, सुपिनदर सिंह, कमलजीत सिंह, आदि के साथ क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र