मतदाता सूची में युवा तथा छूटे मतदाताओं के पंजीकरण को प्राथमिकता दी जाए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता के साथ ही आम आदमी को भी जागरूक किया जाए और मीडिया से बेहतर तालमेल बनाया जाए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

सहारनपुर, दिनांक 13 अक्टूबर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने सभी जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि युवा मतदाताओं तथा छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए अपने-अपने जनपदों में जनजागरण अभियान चलाएं। उन्होने कहा कि महिला मतदाताओं का भी पंजीकरण कराने के लिए वृहद अभियान चलाते हुए यूथ वोटर फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होने निर्देश दिये उनकेे कॉलिज में पढने वाले ऐसे बच्चे जो 18 वर्ष के होने वाले है उनका मत बनवाया जाये। उन्होने कहा कि बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित करें जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के पूर्ण हो जायेंगे। मतदान के प्रति उदासीन लोगो को जागरुक किया जाये।



श्री अजय कुमार शुक्ला आज लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होने कहा महिला मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए साथ ही जिन जनपदों में सैना के लोग निवास करते है उनके परिवारों का भी पंजीकरण कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं जाएं। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले दिव्यांगजनों का भी पंजीकरण मतदाता सूची के लिए कराया जाए। सभी स्कूलो में कार्यक्रम कराये जाये। बैनर , पोस्टर व मीडिया के माध्यम से सघन अभियान चलाया जाये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता के साथ ही आम आदमी को भी जागरूक किया जाए। मीडिया से बेहतर तालमेल रखते हुए आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की गतिविधियों को भी साझा किया जाए। उन्होने कहा एनएसएस नहेरू युवा केन्द्र सहित दूसरे स्वयंसेवी संगठनों की मदद से वोटर हेल्प डेस्क बनायी जाए। जहाँ नये मतदाताओं के पंजीकरण की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगो को किसी प्रकार की शिकायत नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि 05 जनवरी तक मतदाता सूची ठीक कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि बीएलओ जब भी क्षेत्र में जाये तो उसके पास रजिस्टर व आई कार्ड अवश्य होना चाहिये। इस अवसर पर एन0आई0सी0 सभागार में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक शर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं पत्रकार सुरेंद्र चौहान तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना