बहेड़ी के किसानों का 130 करोड़ से अधिक गन्ने का बकाया भुगतान को लेकर केसर चीनी मिल पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा - अताउर्रहमान

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

धरने में अधिक से अधिक किसान भाइयों को सभी बूथों से ट्रैक्टर ट्रालीओं में बैठकर बहेड़ी पहुंचने की अपील। बहेड़ी, दिनांक 13 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री  अताउर्रहमान ने सैक्टर 05 ग्राम मानपुर, सैक्टर 06, ग्राम कुतुक पुर, सैक्टर 07 ग्राम मदनापुर, सैक्टर 08 ग्राम गिरधर पुर में जोन प्रभारी, सैक्टर प्रभारी,सह प्रभारी, पर्यवेक्षक और सभी कमेटी मेंबर के साथ मीटिंग की।


पूर्व मंत्री अताउर्रहमान  ने कहा कि सभी सैक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में जो नौजवान पुरुष व महिलाएं जनवरी 2022 में अठ्ठारह वर्ष के हो रहे हैं उन सभी के वोट बनवायें। और जिनके नाम पते में गलतियां हैं उनका सुधार करवाने का काम करें। बहेड़ी के किसानों का 130 करोड़ से अधिक गन्ने  का बकाया भुगतान को लेकर केसर चीनी मिल बहेड़ी पर

  आगामी 16 अक्टूबर को एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस लिए अधिक से अधिक किसान भाईयों को सभी बूथों से ट्रैक्टर ट्रालीयों में बैठ कर बहेड़ी पंहुचने की अपील की।

   इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी चौ.विजेंदर सिंह,एल डी बी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ.सुखवीर सिंह, नगर प्रभारी नसीमुउर्रहमान, जिला पंचायत सदस्य डा. ब्रह्म स्वरूप सागर, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, हरस्वरूप मौर्य,  तौफीक मलिक, प्रमोद गंगवार,कम्मू मलिक, आसिफ नेता जी, राजू मौर्य, इरशाद अली नेता जी, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि साथ में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।