रक्तदान को लेकर जनता को जगरूक करना हमारा प्रयास:ज़ाकिर हुसैन

अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप )ने अपना स्थापना दिवस 'मानवता दिवस'के तौर धूमधाम से मनाया।

आज़मगढ़,29 सितंबर(प्रेस नोट) अल फ़लाह फ्रन्ट के तत्वावधान में चलने वाले ब्लड डोनेट ग्रुप के 2 वर्ष पूरे होने पर जगह जगह प्रोग्राम और मीटिंग आयोजित की गई।ब्लड डोनेट ग्रुप का दूसरा स्थापना दिवस 'मानवता दिवस'के तौर पर मनाया गया।इस अवसर पर आज़मगढ़ में माहुल यूनिट की तरफ़ से माहुल क़स्बा में एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप ) के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन शामिल हुए।




उन्होंने अपने बयान में कहा कि ग्रुप ने 2 वर्ष के अंदर धर्म और जाति से ऊपर उठकर 244 मरीज़ों को मुफ़्त में रक्त दिया है।उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के अंदर हमारी संस्था ने रक्तदान समेत सामाजिक कार्यों के मैदान में बेहतरीन काम किया है।मीडिया के सवाल पर की आपको यह कार्य करने का विचार कहाँ से दिल में आया तो उन्होंने बताया कि हमारे मित्र की पत्नी का देहांत रक्त न मिलने की वजह से हो गया था,इस हादसे ने मेरे दिल पर बहोत असर डाला और हम अपने साथियों के साथ मिलकर इस मैदान में उतर गये। माहुल,संजरपुर,मुरादाबाद आदि जगहों पर आयोजित प्रोग्राम में शामिल अल फ़लाह फ्रण्ट(ब्लड डोनेट ग्रुप)के सदस्यों ने कहा कि हमने 224 मरीज़ों को मुफ्त रक्त देकर समाज यह संदेश देने का प्रयास किया है कि लोग एक दूसरे की मदद के लिये आगे आयें।ज़ाकिर हुसैन ने अपने बयान में कहा कि हम मुहम्मद साहेब की शिक्षाओ से प्रेरित होकर यह कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन का फूल माला पहनाकरकर ज़बरदस्त इस्तेक़बाल किया गया।इस अवसर पर  अल फ़लाह फ्रण्ट(ब्लड डोनेट ग्रुप) के सक्रीय सदस्य आदिल शैख़ ने स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी।प्रोग्राम में

 अबू शहमा कुरैशी,ज़ैद माहुली,यासिर पठान,महफ़ूज़ आज़मी,अराफ़ात माहुल,हफ़ीज़ माहुली,अयाज़ माहुली,सादिक़,फ़हद,दिलशाद कुरैशी,साजिद कुरैशी,ज़ीशान मालिक आदि बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।वहीं संजरपुर प्रोग्राम में आमिर आज़मी,मुहम्मद शादाब,अब्दुल्लाह मक़सूद,सलीम आज़मी,महूबब,समर संजरी,फ़ैज़ संजरी,साकिब शाही आदि मौजूद थे।इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुये ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हम रक्तदान को लेकर जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर अल फ़लाह फ्रन्ट की तरफ़ से मीटिंग और प्रोग्राम आयोजित किये गये।मुराबदबाद यूनिट की तरफ़ से  मुरादाबाद के हाजी मुनीर नगर में सर्फ़राजुद्दीन की अध्यक्षता प्रोग्राम आयोजित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*