जितेंद्र पांचाल एडवोकेट पर हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व मे तहसील परिसर सरधना में जोरदार नारेबाजी

सरधना (मेरठ) दिनांक 24/8/2021को कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल एडवोकेट के चेम्बर मे घुसकर बीजेपी के अंधभक्त गुंडों द्वारा ज्वलन शील पदार्थ (काला तेल )डालकर जान से मारने की नियत से आग लगाने का प्रयास किया गया था l इस घटना को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों मे भारी आक्रोश है l इसी घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने घटना विरोध मे तहसील परिसर सरधना मे भारी हंगामा करते हुए जोरदार नारेबाजी की तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सरधना को दिया l

       इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के साथ घटित घटना बीजेपी की तानाशाही व खुली गुंडागर्दी का प्रमाण है l बीजेपी की ये गुंडागर्दी उसकी बोखलाहट का सबूत है l बीजेपी कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से डर गई है तथा हर रोज पागल कुत्ते की तरह लोगो पर अटेक कर रही है l उन्होंने शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जितेंद्र पांचाल पर हमला करने वाले बीजेपी के गुंडों पर पुलिस ने शीघ्र कड़ी कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस के हज़ारो कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर हंगामा करेंगे तथा इस क्रूर सरकार की ईंट से ईंट भिड़ाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे l उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण से कांग्रेस हाईकमान को अवगत करा दिया गया है l

     हंगामा करने वालों मे मुख्य रूप से कांग्रेस नगराध्यक्ष इकराम अंसारी, सयाद राणा, इमरान नानू, अनित आज़ाद, अरविन्द तालियान, बबिता गुर्जर, डा. ताहिर हनफी, मांगेराम जाटव, वसीम खान कुलंजन, राजकुमार सिंह, उमेश त्यागी, सईद कुरैशी, आदि मुख्य रूप से रहें तथा जितेंद्र पांचाल पर हुए हमले पर आक्रोश प्रकट किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*