::::::::::::::::::::::::दर्द- ए- किसान:::::::::::::::::: ***************


 ::::::::::::::::::::::::दर्द- ए- किसान::::::::::::::::::

                     ***************

अपना हक सच लेने पर किसान आ गया,

ज़मी  पे   लग  रहा है  आसमान आ गया l


मेरी  फसल  का दाम  कोई और तय करें,

अजीबो गरीब  तुगलकी फरमान आ गया l


अपनी फसल को बेचने दर-दर भटक रहा,

लग  रहा  है फिर  से  अब लगान आ गया l


साल  भर  लगा  रहा  खुशी  की  आस  में,

फायदा   हुआ   नहीं,   नुकसान  आ  गया l


दो  बैल  और एक झोपड़ी हिस्से में आ गई,

औरो के हिस्से में गाड़ी और मकान आ गया l


कर्ज़ में डूबा रहा कभी, कभी ज़हर खा गया,

अपनी  ही  ज़िन्दगी से, मैं हलकान आ गया l


बेच  दो   हड्डी  मेरी,  लहू  भी  मेरा  बेच  दो *हबीब*

लो    तुम्हारे    सामने    लहूलुहान   आ गया ll

   

*हबीबुर्रहमान सैफी एडवोकेट कस्बा जोया जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना