::::::::::::::::::::::::दर्द- ए- किसान:::::::::::::::::: ***************


 ::::::::::::::::::::::::दर्द- ए- किसान::::::::::::::::::

                     ***************

अपना हक सच लेने पर किसान आ गया,

ज़मी  पे   लग  रहा है  आसमान आ गया l


मेरी  फसल  का दाम  कोई और तय करें,

अजीबो गरीब  तुगलकी फरमान आ गया l


अपनी फसल को बेचने दर-दर भटक रहा,

लग  रहा  है फिर  से  अब लगान आ गया l


साल  भर  लगा  रहा  खुशी  की  आस  में,

फायदा   हुआ   नहीं,   नुकसान  आ  गया l


दो  बैल  और एक झोपड़ी हिस्से में आ गई,

औरो के हिस्से में गाड़ी और मकान आ गया l


कर्ज़ में डूबा रहा कभी, कभी ज़हर खा गया,

अपनी  ही  ज़िन्दगी से, मैं हलकान आ गया l


बेच  दो   हड्डी  मेरी,  लहू  भी  मेरा  बेच  दो *हबीब*

लो    तुम्हारे    सामने    लहूलुहान   आ गया ll

   

*हबीबुर्रहमान सैफी एडवोकेट कस्बा जोया जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल