गांव खंदरावली में गन्ना विवाद को सुलझाने को हो रही बैठक में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई।

 शामली,। कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंदरावली में  गन्ने की पर्ची को लेकर गांव के युवक कर्मवीर की अधिकारियों के साथ कहासुनी हो गई। गांव के ही युवक राहु


ल ने कर्मवीर का विरोध किया। इससे यह विवाद राहुल और कर्मवीर के बीच होने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी। गोली लगने से कर्मवीर व राहुल घायल हो गए। घायलों को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाॅक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल कर्मवीर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही कर्मवीर ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे।  गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गयाहै।
पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव का कहना है कि डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला युवक कर्मवीर ग्राम पंचायत चुनाव का भावी उम्मीदवार है। उक्त घटना थाना कांधला क्षेत्र के गांव खन्द्रावली की है। जहां पर गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा ग्रामीणों के साथ एक मीटिंग की जा रही थी। मीटिंग के दौरान किसी बात को लेकर गन्ना पर्यवेक्षक के साथ कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान गन्ना पर्यवेक्षक की पिटाई भी की गई थी।। वह झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों में गोलियां चलना शुरू हो गई। दोनों ओर से चली गोलियों में राहुल व कर्मवीर नाम के दोनों युवकों को गोली लग गई जिसमे  राहुल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कर्मवीर की हायर सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते मे मौत हो गयी । पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव का कहना है कि गांव खंदरावली  में मीटिंग को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की गई थी। वही इस घटना में गोली लगने से राहुल नाम के युवक की मौत हो गई है। जबकि कर्मवीर नाम का युवक घटना में घायल हुआ है। जिसे  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया है।  घायल कर्मवीर ने हायर सेंटर जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना