शेख गफ्फार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बिलासपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पार्षद शेख गफ़्फ़ार को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या शहरवासी अंतिम यात्रा में पहुंचे। अंतिम यात्रा तारबाहर स्थित शेख गफ़्फ़ार के निवास से निकली। इस मौके पर पूरा माहौल बहुत ही गमगीन नजर आया। इस मौके पर जेसीसीजे विधायक दल नेता धर्मजीत सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्र में शेख गफ़्फ़ार के निधन से समूचे बिलासपुर मे शोक की लहर देखी जा रही है। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे तारबाहर स्थित उनके घर से शव यात्रा निकाली गई और मरी माई स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। वहीं कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें, कि चुनाव प्रचार के दौरान गफ्फार को दिल का दौरा पड़ा था, बीते 18 दिसंबर को हुई इस घटना में उन्हें आनन-फानन में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट