राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर रात 9:00 बजे के बाद यात्रियों की निकासी पर रहेगी पाबंदी

नयी दिल्ली- दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार 31 दिसंबर रात नौ बजे के बाद यात्रियों की निकासी पर पांबदी रहेगी। स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो ने यह कदम राजीव चौक के आसपास लोगों की भीड़ को कम करने के लिए उठाया है। राजीव चौक के आसपास नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों के आने से यातायात जाम और भीड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हालांकि अंतिम ट्रेन आने तक यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*