अमित शाह के घर से आया फोन मंत्री से मांगे तीन करोड़ रुपए




चंडीगढ़ इबर क्राइम पर सरकारी एजेंसियां (Cyber forgery)  किस कदर फेल हो रही हैं और लोगों से कैसे बेवकूफ बना पैसा एेठा जा रहा है इसके उदाहरण रोज़ाना अखबारों में, टीवी पर खबरों द्वारा  मिल रहे हैं। फिर चाहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परणीत कौर भी इसी वर्ष साइबर जालसाजी का शिकार हुई और कई लाख रुपए गंवा बैठी। ताज़ा घटना हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह के साथ घटित हुई जहां उन्हें कथित तौर पर देश के गृह मंत्री और भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अमित शाह के घर से तीन करोड़ रुपए पार्टी फंड में जमा करवाने का फोन आया। रणजीत सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस में दे दी है और मामला जांच अधीन है।



















  • बता दें कि खट्टर सरकार के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को एक शख्स ने फोन कर कहा था ।

  • वह गृह मंत्री अमित शाह के घर से बोल रहा है ।

  •  उन्हें जल्द पार्टी फंड में तीन करोड़ रुपए जमा करवाने होंगे।

  • इस फोन के बाद खट्टर सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला चौंक गए और पूरे मामले की जांच करवाने का फैसला लिया।

  • इसकी शिकायत जब उन्होंने स्पेशल सेल में दी तो पुलिस ने फोन की सत्यता की जांच शुरू कर दी।


 















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*