आजादी के मतवाले नाजिम अली निवासी फर्रुखनगर गुडगांव डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 24 जनवरी 1857 को फांसी दी गई

आजादी के मतवाले 


206 :-  नाजिम अली निवासी फर्रूखनगर गुड़गांव डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 24 जनवरी 1857 को फांसी की सजा दी गई। 


 207  :- नाजिम शाह पिता शहंशाह मोहम्मद अकबर शाह निवासी दिल्ली सितंबर 1857 में पकड़े गए आजीवन कारावास का दंड दिया गया । आगरा कानपुर बर्मा की जेल में रहे इसके पश्चात रंगून में स्थानबद्ध रखे गए। 


 208 :- इंतजा़मउद्दीन निवासी रेवाड़ी हरियाणा तुलाराम के साथ संग्राम के दौरान गोरी फौजो से युद्ध लड़े तत्पश्चात पकड़े गए 10 फरवरी 1858  को डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर फांसी दी गई। 


 209 :-  नूर बख्श निवासी नागली नूह गुड़गांव डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर 9 फरवरी 1858 को फांसी हुई। 


210 :-  नूर खान निवासी दिल्ली गौरी फौजों से  मुकाबला किया।  यह हिंडन सवाई माधोपुर राजस्थान में पकड़े गए । आगरा जेल में कैद रहे और आगरा जेल में ही इनको फांसी दे दी गई । 


211 :- निम्मू  निवासी दिल्ली।  मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 8 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई । 


212 :- नसीरुद्दीन मूल निवासी शाही महल 27 फरवरी 1858  को फांसी दी गई। 


 213  नक्कू : निवासी दिल्ली।  मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी की सजा हुई ।


 214 :- अहमद बख्त  पठान निवासी गुड़गांव।  15 दिसंबर 1857 को फांसी की सजा हुई। 


 215 :- अहमद बख्श  पिता अमीरुल्लाह शेख :  निवासी सोहना, गुड़गांव । घुड़सवार।  छुट्टी के दिन पूरे करने के बाद फौज में सम्मिलित होने से इंकार कर दिया। क्रांति आंदोलन में जमकर काम किया । military Commissioner दिल्ली के आदेश पर 27 दिसंबर को फांसी दी गई। 


प्रस्तुति एस ए बेताब (संपादक : बेताब समाचार एक्सप्रेस )हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र