आजादी के मतवाले अहमद बख्श निवासी लाल किला 27 फरवरी 18 57 को फांसी की सजा हुई

आजादी के मतवाले 


216 :-  अहमद बख्श निवासी लाल किला 27 फरवरी 1857 को फांसी की सजा हुई 217. अहमद खान निवासी शाहदरा दिल्ली पकड़े गए तथा मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 27 फरवरी 1858 को फांसी दी गई


 218:-अहमद  मिर्जा नवाब दिल्ली निवासी दिल्ली क्रांतिकारी थे फांसी की सजा हुई 
219:- अहमद पठान निवासी दिल्ली अंग्रेजी फौज द्वारा बंदी बनाए गए इसके पश्चात 3 अक्टूबर 1857 को फांसी दी गई ।
220:- अहमद अली जन्म 1823 निवासी फर्रुखाबाद क्रांतिकारियों की पैसे और फौज से मदद की अपनी फौज को पूरा परगना भेजा। 3 नवंबर 1857 को पकड़े गए 23 जनवरी 1858 को फांसी दी गई। दरगाह बाकी बिल्ला के कब्रिस्तान में दफन हुए।
221:- अहमद खान निवासी दिल्ली अंग्रेजी फौज से मुकाबला किया मगर जब आप अपने काम में असफल हो गए तो जयपुर चले गए। सवाई माधोपुर में हिंडन के मुकाम पर पकड़े गए और वहीं फांसी दी गई।
222:- अहमद मिर्जा नवाब निवासी गुडगांव हुकूमत के अपराधी कराए गए और इस अपराध के कारण डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर उनको फांसी हुई0।
223:-  अमजद अली काजी निवासी मेहरौली दरगाह कुतुब साहब सेवक। 15 जनवरी 1857 को फांसी की सजा हुई।
224:-अजमेर खान निवासी बादशाहपुर हरियाणा 17 नवंबर 1857 को फांसी की सजा हुई।
225:- अजमेरी गुड़गांव खान निवासी गुड़गांव।मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 10 नवंबर 1857 को फांसी दी गई।
 प्रस्तुति:-एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र