आजादी के मतवाले शफात अली कठोर गुड़गांव निवासी

आजादी के मतवाले


156 :-  शफाअत अली निवासी कठोर  गुड़गांव 30 दिसंबर 1858 को फांसी दी गई। 


 157:-  शाहाबेग निवास नांगली गुडगांव ।  डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 9 फरवरी  1858 को फांसी दी गई ।


 158 :- शहाबुद्दीन निवासी गुड़गांव 25 दिसंबर 1857 को डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी हुई। 


 159  :- शेख करीम निवास दिल्ली।  दिल्ली में अंग्रेजी फौज से बहादुरी से लड़े और फिर जयपुर चले गए। सवाई माधोपुर में गिरफ्तार हुए आगरा जेल में बंदी रहे और उसी जेल में फांसी दी गई  


160  :- सुल्तान बख्श शेख :   डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 24 मार्च 1858 को फांसी दी गई।


 161  :- सुल्तान रमजान सुपुत्र रमजान निवास:  पलवल तुलाराम की कमान में अंग्रेजी फौज से मुकाबला किया 24 मार्च 1858 को फांसी दी गई। 


 162ः-  उस्ताद मिओ : निवासी नांगली गुडगांवा। फरवरी 1858 को फांसी दी गई। 


 163 वली  शिकोह मिर्जा सुपुत्र मिर्जा बुलंद: निवास स्थान दिल्ली मुगल शहजादा 1857 को फांसी दी गई।


  164 :-  वजीर खां निवास गुड़गांव जनवरी  1858 को फांसी दी गई। 


 165  :- वजीर खाँ  डॉक्टर:  जनरल बख्त के अधीन आगरा सूबे के गवर्नर रहे । अपने इंकलाबी प्रयास में असफल रहने पर सऊदी अरब चले गए। 


  प्रस्तुति : एस ए बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र