आजादी के मतवाले मिर्जा इलाही बख्श

आजादी के मतवाले


176 :- मिर्जा इलाही बख्श  पिता मिर्जा शुजाउद्दीन उम्र कैद की सजा हुई कुछ दिनों के बाद इनकी मृत्यु हो गई।


 177 :- मिर्जा इमाम पिता अली बख्श उम्र कैद की सजा।  अलीपुर, कराची की जेल में रहे इसके बाद रंगून में स्थानांतरित कर दिए गए । 


178  :- मिर्जा इमाम सुल्तान पिता मुइज्जुद्दीन उम्र कैद कुछ ही दिनों में मृत्यु हो गई । 


179:- मिर्जा इनायत हुसैन पिता मिर्जा इफ्तदार बख्श  निवासी दिल्ली। शहजादा ।स्पेशल कमिश्नर के  हुक्म पर फांसी हुई। 


 180 :- मिर्जा कादिर बख्श  पिता मिर्जा जान : उम्र कैद।  बंदी बनाए जाने के कुछ ही दिनों बाद मृत्यु हो गई । 


181  :- मिर्जा खबीरूद्दीन पुत्र मिर्जा कुतुबुद्दीन : स्पेशल कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी दी गई। 


 182 :- मिर्जा कादर बख्श  पिता मिर्जा जान : उम्र कैद के कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई । 


183  :- मोहम्मद बख्श  दिल्ली निवासी : डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 24 नवंबर 1857 को फांसी दी गई। 


 184  : मोहम्मद बखश  दिल्ली निवासी 24 दिसंबर 1857 को मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर फांसी दी गई। 


 185  :- मोहम्मद बख्श निवासी शाहीमल 27 फरवरी 1858 को मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर फांसी  हुई। 


 प्रस्तुति         एस ए  बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र