आजादी के मतवाले अब्दुल्ला बख्श आत्मज अली बेग

॰  आजादी के मतवाले( 66)


116 :- अब्दुल्लाह बख्श  आत्मज अली बेग अंग्रेजी फौज की नौकरी छोड़ दी ₹200 जुर्माने की सजा हुई । 


117  :- नवाब अब्दुर्रहमान खान  नवाब झज्जर इनकी सेना ने अंग्रेजी सेना से मुकाबला किया ।मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर इनको 23 दिसंबर 1857 को फांसी की सजा हुई ।चांदनी चौक कोतवाली के सामने फांसी पर लटका दिया गया फिर एक गड्ढे में फेंक दिया गया और उनकी विरासत को अपने कब्जे में कर लिया। 


 118:-  हजूर सुल्तान:  मुगल शहजादा । अंग्रेजों के किले में प्रवेश पर रुकावट पैदा की । गिरफ्तार हुए। मिलिट्री आयुक्त के आदेश पर 18 जनवरी 1858 को फांसी हुई। 


 119ः-खिजिरूदीन : गुडगांव के निवासी 15 दिसंबर 1857 को उपायुक्त के आदेश पर फांसी की सजा दी गई। 


 120 :- खुदा बख्श शेख लाहौरी गेट के निवासी । अंग्रेजी  फौजों का मुकाबला किया ।  18 जनवरी 1858  मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी की सजा हुई। 


 121:-  खुदा बख्श :  दिल्ली के निवासी अंग्रेजों फौजो का मुकाबला किया । मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर फांसी की सजा हुई। 


 122 :- खुदा बख्श : गुडगांव के निवासी 1857 में उपायुक्त के आदेश पर फांसी हुई। 


 123 :-  खुदा बख्श: गुडगांव के निवासी उपायुक्त दिल्ली के आदेश पर 16 जनवरी 1858 को फांसी हुई । 


124  :- खुदाबख्श दिल्ली के निवासी मुगल बादशाहा की अमल दारी में थे मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 27 फरवरी 1858 को फांसी दी गई । 


125 :- खुदा बख्श मनिहार : फरीदाबाद गुड़गांव के निवासी मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 22 फरवरी 1858 को फांसी हुई। 


प्रस्तुति एस ए बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र